Mahakal kawach

 महाकाल कवच क्या है ?




  महाकाल कवच साक्षात् भगवान शिव का आशीर्वाद है क्योंकि इस कवच में उपस्थित है 12 ज्योतिर्लिंगों में सबसे मुख्य ज्योतिर्लिंग उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की भस्म जो संपूर्ण शिव मंदिरों में से सबसे पवित्र मानी जाती है !







क्यो धारण करें महाकाल कवच ?

महाकाल कवच की खासियत यह है कि  इसमें एक अनोखे तरह का स्पंदन होता है जो आपके लिये आपकी ही ऊर्जा का एक सुरक्षा कवच तैयार करता है !


     ये सुरक्षा कवच आपको अंदर से मजबूत बना देता है ! जिससे आपके समस्त रोग  दूर होते हैं और आपके चेहरे पर दैवीय तेज झलकने लगता है जिससे आपका आत्म विस्वास बढ जाता है जिसकी वजह से  आपको हर जगह पर सम्मान मिलना सुरू हो जाता है !

   इसके प्रभाव से कोई भी ताँत्रिक या काली शक्ति आप पर हावी नही हो सकती है क्योंकि वो स्वयं महाकाल की शक्ति है जो आपके पास आने वाली हर परेशानी हर संकट को भस्म कर देती है  ! इसके साथ ही इसमे एक शक्ति और शामिल है  

   !! रुद्राछ !!





महाकाल कवच की पूजा विधि


  बहुत ही आसान विधि के द्वारा आप इसे धारण कर सकते हैं ! आर्डर करने के बाद जब आपको यह प्राप्त होगा तो इसकी पूजा करने के लिये पूर्वाभिमुख होकर आसन पर बैठकर एक बडे कटोरे या थाली में रखकर ''ऊँ नमः शिवाय '' मंत्र का जप करते हुये जल , कच्चा दूध  या गंगाजल से स्नान करायें !

यहाँ से ही आर्डर क्यों करें 

   आपको बता दें कि कोई भी महाकाल कवच तब तक ब्यर्थ है जबतक इसे अभिमंत्रित न किया जाये !

   किसी विशेष मनोकामना  पूर्ति के लिये जो रत्न आप धारण करना.चाहते.है उनका अभिमंत्रित होना अति आवश्यक है !

    अगर इस बात को हम साधारण भाषा.में समझायें तो जिस प्रकार मंदिर में रखी भगवान  मूर्ति का प्रभाव होता है उतना रास्ते में कलाकार द्वारा बनाई गई मूर्ति का नही होता है !


    दोनो मूर्तियाँ है तो एक जैसी ही मगर मंदिर में मूर्ति रखने से पहले उसे अभिमंत्रित किया जाता है ! जिसके कारण उसका प्रभाव बहुत ज्यादा होता है !





     ठीक इसी तरह आपने इंटरनेट पर इसे बहुत सारी जगह देखा होगा हो सकता है उनकी कीमत भी कम हो  लेकिन हमारे यहाँ इसे पूर्ण रूपेण अभिमंत्रित किया जाता है  जिसके कारण इसका प्रभाव कई गुना बढ जाता है !! 

शुल्क मात्र 590/ Rs 





 










Join Now



 










टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट