नकारात्मक ऊर्जा
नकारात्मक ऊर्जा क्या है ??
नकारात्मक ऊर्जा का भी अपना वजूद होता है, जो हमारे आस-पास मौजूद होती है। अक्सर ऐसा देखा गया है कि, हम अपनी ओर से जीवन में सकारात्मक रहने की भरपूर कोशिश करते हैं लेकिन इसके बावजूद घर में बुरी ऊर्जा मौजूद हो सकती है।
घर में नकारात्मक ऊर्जा के संकेत
- घर के सामान का टूटना -फूटना और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का बार-बार खराब होना।
- परिवार के किसी सदस्य की बीमारी का लंबे समय तक इलाज के बाद भी ठीक न होना।
- बिना वजह किसी बात पर परेशान होना और डिप्रेशन की स्थिति का होना।
- किसी अच्छे कार्य या अच्छे अवसर की फल प्राप्ति के अंतिम चरण में ही अटक जाना।
शरीर मे नकारात्मक ऊर्जा के लक्षण
- रात को खराब सपने आना
- अधिक बलवान या शक्तिशाली होना
- शांत बैठे रहना या फिर बातचीत नही करना
- अधिक रोना या फिर अधिक हंसना
- अधिक मात्रा में मिठाई खाने की इच्छा होना
- मन में हमेशा गलत विचार आना
घर से नकारात्मक ऊर्जा हटाने के उपाय: कुछ आसान तरीके व सुझाव आजमाकर देखें
- घर में नकारात्मक ऊर्जा की पहचान कैसे करें?
- धूप और ताजी हवा के लिए खिड़कियाँ खुली रखें
- गैर-जरूरी सामानों को हटाएँ
- नमक का प्रयोग करें
- घर में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने वाले पौधे लगाएँ
- नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए तेजपत्ता या कपूर जलाएँ
वास्तु शास्त्र के अनुसार, नमक में घर की नकारात्मक ऊर्जा को अपने अंदर खींच लेने का गुण होता है। फर्श पर पोंछा लगाते समय पानी में सी-सॉल्ट (समुद्री नमक) मिलाएँ। ध्यान रखें कि आपको गुरुवार के दिन यह उपाय नहीं करना चाहिए। काँच के बर्तन में समुद्री नमक रखने से नकारात्मकता आपके घर से दूर रहेगी।






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें